... ब्राह्मणो मुखमासीद्....
ऋषि !
होगा तुम्हारा पुरुष सृष्टि उत्पादक
हजारों सिरों वाला -
बॉस की रोज रोज की घुड़की से तंग आ
एक दिन
मेरे इकलौते सिर ने आत्महत्या कर ली।
उग आते हैं मेरे हाथ
लोकल बस और ट्रेन में चढ़ते हुए ।
उतरते हुए झड़ जाते हैं।
दोनों बगल झूलते हैं फाइलों के बस्ते
जिनसे लटकते लाल धागों पर
हजारो खुदकुशियों के निशान हैं।
पापी पेट के लिए
मेरे पैर खड़े रहते हैं हमेशा
बी पी एल राशन की दुकान पर।
फर्जी राशन कार्ड की कमजोरी
उनमें डगमगाती है -
द्रोण नहीं मैं
न मेरा लाल अश्वत्थामा
जो दूध की जगह
पानी में आटे को घोल
पिलाने पीने से
महाभारत के सेनापति महारथी
पुष्ट हों हमारे भीतर -
मर चुके क्रोध पर मेरे विलाप से
शांति भंग की आशंका रहती है।
धुँधलाती सिर विहीन नज़र -
चश्मे का शीशा पावरलेस
बिटिया की बढ़ी फीस की पर्ची
दूर कर बाँचते
कल बहुत उदास हुआ ।
उसे कुछ महीने और
नहीं मिलेगा रिटायरमेंट।
ऋषि !
ब्याह कर आई मेरी 'शांती'
बहुत सुन्दर थी।
तुम्हारे शांति पाठ को जपते
मैं अटक जाता हूँ
'ओषधय: शांति:' पर
कि
कमर दर्द, थायरॉयड, प्रदर
की लिस्ट में न जुड़े
उसे कुरूप बनाती एक और बिमारी।
'ओषधय: शांति:'
शांती!
शांति: शांति: ।
हमेशा की तरह उम्दा रचना..बधाई.
जवाब देंहटाएं....
जवाब देंहटाएंसमझने की कोशिश में लगे हैं, महाराज...फिर पढ़ते हैं.
जवाब देंहटाएंझिंझोड दिया श्रीमान ने...!
जवाब देंहटाएंऊँ शान्तिः शान्तिः शान्तिः।
जवाब देंहटाएंआप ने तो सब कुछ कह दिया इस एक रचना में।
जवाब देंहटाएंवाह! ऋग्वेद को जब गिटार पर साधा जाये तो जन्म लेती है, ऐसी सुन्दर रचना।
जवाब देंहटाएंकाश मैं ऐसा फ्यूजन लिख पाता!
मिथकों का बहुत अच्छा प्रयोग करते हैं आप । और अंगों की खुदकुशी का विचार तो बेहतरीन है । मुझे सर्वेश्वर जी की एक कविता याद आई .." सर तो मै भूल आया दफ्तर में / हाथ रह गये बस मे........... और इस तरह मैं विदेह होकर घर लौटा ।"
जवाब देंहटाएंगिरिजेश साहब,
जवाब देंहटाएंहम तो बस सोचते ही रह जाते हैं, इतनी वेदना.....।
शब्दों का चक्रवात चल रहा, भावों का बवंडर है
जवाब देंहटाएंआपकी कविता प्रासाद सरीखी मेरी टिप्पणी खंडहर है ...
बहुत सुंदर....निशब्द हूँ.....!!
निम्न मध्यबित्त नौकरी पेशा आदमी का आज यही हाल है ! जिवंत चित्रण किया है आपने ! बढ़िया !
जवाब देंहटाएंan allegory of mythic and poetic truths ! great poem!
जवाब देंहटाएंमर चुके मेरे क्रोध पर
जवाब देंहटाएंशांति भंग होने की आशंका है ...
मर कर जन्म लेना क्रोध का प्रेत योनि में ...
इसका तांडव क्या कम अशांति प्रसारक है ...
सर विहीन फाईलों में लटका लाया खुदकुशियों के निशाँ ...राशन की लाईन में खड़ा , बिटिया की फीस को धुंधलाती ऐनक से देखता ,
आम आदमी संग चल रहा इस कविता के ...
महान ...!!
superb!! एक आम आदमी ऐसे ही रोज़ मर रहा है... यही क्रान्ति है, यही ज़िन्दगी..
जवाब देंहटाएं