रविवार, 27 दिसंबर 2009

... कहता हूँ

.
.
.
.
द्भुत कहूँ यह शक्ति नहीं, जो कहता हूँ सादा कहता हूँ
गे बेसवादा, अड़बड़ा, झेल लो थोड़ा जियादा कहता हूँ।
विशाल है, जटिल है, कठिन है ये जिन्दगी, उतार दूँ ?
दावे नहीं, हैं सिसकियाँ, इन्हें सुखों का लबादा कहता हूँ।
    

17 टिप्‍पणियां:

  1. दावे नहीं, हैं सिसकियाँ, इन्हें सुखों का लबादा कहता हूँ।

    बहुत गूढ़ पंक्तियाँ....

    यह सही है ...अलविदा उसे ही कहा जाता है जो लौट के नहीं आता....या फिर जिससे कभी दोबारा मुलाक़ात न हो....

    ऐसी बहुत सी चीज़ें हैं ....जिन्हें मैं अलविदा कहना चाहता हूँ.... पर कह नहीं पाता .... क्यूंकि ....विशाल है, जटिल है, कठिन है ये जिन्दगी, तो क्या उतार दूँ ? बहुत बेहतरीन कविता .... छू गई....

    जवाब देंहटाएं
  2. राव साहब !
    सहज (सादा को इस अर्थ में लूं तो बुरा तो नहीं ? )
    लिखना आसान नहीं होता .. इस कठिन साधना को आप
    नए साल में जारी रखेंगे , ऐसी आशा / शुभकामना कर रहा हूँ ..
    ...... आभार ,,,

    जवाब देंहटाएं
  3. अद्भुत कहूँ यह शक्ति नहीं, जो कहता हूँ सादा कहता हूँ
    अजी कहाँ 'सादा'' ?? अगर आप सादा कहते हैं तो फिर डिजाईनदार कौन कहता है ???

    लगे बेसवादा, अड़बड़ा, झेल लो थोड़ा जियादा कहता हूँ।
    'बेसवादा' इहाँ ??? सवाल ही नहीं उठता है...हाँ 'जियादा' कह देते हैं...बाकि चलेगा...!!

    विशाल है, जटिल है, कठिन है ये जिन्दगी, उतार दूँ ?
    अब जैसा भी है...'टेढ़ा' है पर तेरा है...

    दावे नहीं, हैं सिसकियाँ, इन्हें सुखों का लबादा कहता हूँ।
    इ बात पर तो हमरी बोलती बंद हो गयी है.....महफूज़ मियाँ की बात हम भी कहते हैं बस 'छू' गयी है...

    जवाब देंहटाएं
  4. विशाल है, जटिल है, कठिन है ये जिन्दगी, उतार दूँ ?
    दावे नहीं, हैं सिसकियाँ, इन्हें सुखों का लबादा कहता हूँ।
    जबाब नही आप की इस कविता का बहुत सुंदर.
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत बढ़िया!!
    ...दावे नहीं, हैं सिसकियाँ, इन्हें सुखों का लबादा कहता हूँ।

    जवाब देंहटाएं
  6. आप न कह पाओ..हम तो आपकी रचना को अद्भुत ही कहेंगे.

    जवाब देंहटाएं
  7. अति सुन्दर! सादगी में जो सौंदर्य है वही असली है।

    जवाब देंहटाएं
  8. जो सादा कहते हैं वही दिमाग के आर पार होता है इसलिए ऐसे ही सादा कहते रहे ...
    बहरहाल 2009 को अलविदा कहने का रोचक अंदाज़ बहुत भाया ...!!

    जवाब देंहटाएं
  9. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  10. बात कितनी प्यारी कहनी थी..form का थोड़ा ज्यादा दबाव नही हो गया content पर..!

    बाप रे कह गया..मै तो लिख गया...अब क्या होगा..

    जवाब देंहटाएं
  11. कठिन है, असम्भव नही
    जटिल है, अपराक्रम्य नहीं
    विशाल है, अभेद्य नही

    आप जो कहते हैं
    सादा हो न हो, अद्‍भुत तो है ही
    अड़बड़ा हो न हो, जियादा तो है नही

    सुख किसने देखा है, जीवन में सिर्फ़ वादे है।
    जबतक साँसें हैं तभी तक लबादे हैं।
    जो सबने अपनी पीठ पर लादे हैं

    खुलकर बोलिए जो भी इरादे हैं।
    ये अलविदा के बोल तो बस
    एक खट्टी-मीठी गोली हैं जो
    कभी हँसा दे है और कभी रुला दे है।

    जवाब देंहटाएं
  12. @ सिद्धार्थ,
    वाह। नेट से दु:खी हूँ। दूसरों को पढ़ नहीं पा रहा। टिपिया नहीं पा रहा।
    यहाँ लिखना कम करना पड़ेगा - जिम्मेदारियाँ अब झँझोड़ने लगी हैं।

    जवाब देंहटाएं
  13. यह कविता यहाँ भी पढ़ी जा सकती है http://vivekanjan.blogspot.com/2010/09/blog-post_06.html

    जवाब देंहटाएं
  14. "लगे बेसवादा, अड़बड़ा, झेल लो थोड़ा जियादा कहता हूँ..."

    कम-से-कम इसी बहाने ये अद्‍भुत पंक्तियाँ अछूती तो न रह गयी। ब्लौग पर मौजूद ऐसे नमूनों का क्या किया जाये कविवर?

    जवाब देंहटाएं