शनिवार, 13 नवंबर 2010

बैठो मेरे पास



बैठो मेरे पास कि मेरी बकबक में नायाब बातें होती हैं,

गर पूछोगे तफसील तो कह दूँगा - मुझे कुछ नहीं पता।


8 टिप्‍पणियां:

  1. जब कुछ नहीं पता
    तब इतना बता
    किसकी है खता
    जो करता लापता
    और खुद ही खोजता

    जवाब देंहटाएं
  2. खो जाओगे पल में यादों के, उड़ जाओगे नील गगन में
    जब ढूंढोगे ज़मीन तो कह दुंगा-कुछ मेरी नहीं खता।

    जवाब देंहटाएं
  3. देवेन्द्र जी,
    इसे पूरा किया जाय। एक द्विपदी मैं और एक आप। शुरू करें?
    बाकी लोग भी निमंत्रित हैं - इंटरैक्टिव कविताई के लिए।

    जवाब देंहटाएं
  4. इंटरैक्टिव कविताई !
    हा..हा..हा..सिद्धार्थ जी को निमंत्रण भेजिए..तुकबंदी कर के गए हैं..सुर-भाव भी पकड़ लेंगे...आज उनकी छुट्टी है। मीटर साधने में दिमाग का फ्यूज उड़ जाएगा अपना।

    जवाब देंहटाएं
  5. जिन्दगी का मज़ा है ही तब तक,
    जब तक कुछ पता नहीं।

    जवाब देंहटाएं
  6. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  7. 'ये कैसी बातें की हैं रफ्ता रफ्ता......
    गोया आप कोई हों शायर सजा-याफ़्ता...........!'


    वैसे ये क्रिएटिव कविताई "खस्ता-शेर"
    @http://khasta-sher.blogspot.com/
    पर खूब जमेगी...

    जवाब देंहटाएं
  8. कविताई की होमो-तिकड़बंदी फिन सुरु होई का ....... :) |
    ~ दर्शनाभिलाषी

    जवाब देंहटाएं