गुरुवार, 5 नवंबर 2009

अरमान

हमने जो पूछा उनका हाल 
देखा किए वे कहर का सामान
गुम थे सुम थे
लौट आए हम।
..फिर सुलगते रह गए अरमान।


15 टिप्‍पणियां:

  1. सुन्दर रचना गिरिजेश भाई .......
    आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाई एक बार फिर

    जवाब देंहटाएं
  2. गिरिजेश जी मेरे ब्लॉग पर आने और सुंदर प्रतिक्रिया के लिए आभार
    आपने चंद लाइनों जो कुछ कह दिया है अद्वितीय है
    आभार रचना दीक्षित

    जवाब देंहटाएं
  3. आखिर ये अरमान कब तक सुलगते रहेंगे इन्हे तो दावानल बनना था

    जवाब देंहटाएं
  4. सही है जब अरमान सुलगते है तो धुआ भी नही उठता.........बस दिल की लगी होती है ........पर कबतक? मुझे नही पता!

    जवाब देंहटाएं
  5. फिर जाना था... काहे को अरमान सुलगाते रहे :)

    जवाब देंहटाएं
  6. गुम के साथ साथ सुम होना भी अच्छा लगा ! …………………………….और अरमान तो सुलगते ही रह जाय तो ही अच्छा है !

    जवाब देंहटाएं
  7. आपकी छोटंकी कवितायें गजब होती हैं । यह भी वैसी ही है ।

    जवाब देंहटाएं
  8. गज़ब की है छोटी सी छनिका .... गुम थे ... सुम थे .... बहुत अच्छा लगा .....

    जवाब देंहटाएं
  9. गुम के साथ ....साथ सुम होना?ऐसा लिखना -अनूठा ख्याल लगा !
    अरमानो में आंच न हो तो कविता लिखी कैसे जायेगी?
    जो हुआ अच्छा हुआ.

    जवाब देंहटाएं
  10. गुम थे सुम थे
    लौट आए हम।
    ..फिर सुलगते रह गए अरमान।
    क्या बात है!

    जवाब देंहटाएं
  11. हमने जो पूछा उनका हाल
    देखा किए वे कहर का सामान
    गुम थे सुम थे
    लौट आए हम।
    ..फिर सुलगते रह गए अरमान।

    वाह.....दो पंक्तियों में कमाल .....!!

    जवाब देंहटाएं