13 दिसम्बर 1993, समय: ________ '____ के लिए'
कितना सुन्दर होगा तुम्हारा शरीर !
जिसका प्रगाढ़ आलिंगन करते हैं तुम्हारे वस्त्र
और बातें करते हैं तुम्हारे अंग अंग से
(मुझे ईर्ष्या होती है !)
कैसा होगा वह शरीर !
तुलसी के पत्ते पर
प्रात:काल में चमकती
जुड़वा ओस की बूँदे
धवल पीन युगल वे स्तन
क्या वैसे ही होंगे ?
सुदूर फैला सपाट मैदान
सूना सा शांत सौन्दर्य
क्षितिज पर कहीं पोखरे का आभास।
तुम्हारा नाभिस्थल ऐसा ही होगा।
हिमश्वेत उन्नत श्रृंगों के बीच
बहती विद्रोही पहाड़ी नदी
परिपूर्ण यौवन वेगमय प्रवाह।
हाँ ऐसा ही होगा तुम्हारा जघन स्थल।
....
कभी कभी सोचता हूँ
कितना सुन्दर होगा तुम्हारा शरीर !
जिसका प्रगाढ़ आलिंगन करते हैं तुम्हारे वस्त्र ।
कभी कभी मैं सोचता हूँ।
नारी देह के लैंडस्केप पर पर्यटन को आमंत्रित करती मनोरम रचना !
जवाब देंहटाएंसुन्दर और रोमांचक....बाकि श्रीयुत अरविन्द जी कह ही गए हैं...
जवाब देंहटाएंपढ़ कर लगा सौन्दर्य लहरी का आधुनिक अवतार हो गया है ।
जवाब देंहटाएंबोल्ड एण्ड ब्यूटीफुल ! अदभुत !
एक बात कहूँ - यह पवित्र-सौन्दर्य अवगाहन इतना संक्षिप्त क्यों?
एक और बात रिझा गयी ! हर अंग की उपमा नयी- ओस की बूँदें, पोखरा, प्रवहनशील नदी - सब कुछ तरल, पारदर्शी, जल युक्त !
Arre wah aap to Malik Mohammad Jayasee ke biradar ho. Vaisa hi padmavat vala nakh-shikh varnan. Vaise Kavita badi refreshing hai. Guru you are harfanmaula
जवाब देंहटाएंजोर से कहने का मन कर रहा है 'जियो ! जियो रे मेरे लंठ!' क्या लाइनें लिख दी है. उम्र क्या थी तब ? मन की बातें तो सब खोल के धर दिए थे तब ही. गनीमत है संभाल के रखा है.
जवाब देंहटाएंकभी कभी सोचता हूँ
जवाब देंहटाएंकितना सुन्दर होगा तुम्हारा शरीर !
जिसका प्रगाढ़ आलिंगन करते हैं तुम्हारे वस्त्र ।
कभी कभी मैं सोचता हूँ।
wah kya baat hai
wakai bahut sunder
bahut achalaga padhker
भाई गिरिजेश जी ,आज आपका ब्लॉग देखा ,शानदार कवितायेँ लिखते हो आप ,आनंद आगया ,बहुत देर से आपके पास आया ,अफ़सोस है/
जवाब देंहटाएंदेर आये ,दुरुस्त आये मान कर संतोष करना है /
मेरी बहुत बहुत शुभ कामनाएं /
सादर ,
डॉ.भूपेन्द्र
सुन्दर शरीर की कल्पना...
जवाब देंहटाएंकल्पना और सौन्दर्य चाह रही है अभी...
देश काल की बात आपने खाली छोड़ राखी है उसे कौन भरेगा उस रिक्ति को भी भर देते तो कम से कम प्रेरणा स्रोत का तो पता चलता भौगोलिक ज्ञान की अभिव्यंजना सुन्दर है यह अवश्य ही रात्रि के तीसरे प्रहर स्वप्न से अचानक जागने के बाद कविता रची गई होगी ऐसा मेरा अनुमान है इसे काम कविता कहना अनुचित है इसे तो काम की कविता कहा जाना चाहिए kanchanjangha kaa naam shayad isi kaaran pada hoga
जवाब देंहटाएंमहिलाओं की कविता मैं रूचि नहीं लगती वर्ना कोई महिला तो अपने विचार व्यक्त करती।
जवाब देंहटाएंअच्छा है !
जवाब देंहटाएंGirijesh ji adbhut saundarya ka varnan kiya hai apne
जवाब देंहटाएंwww.voheart.blogspot.com
avashya dekhe