संध्या काल, अवसाद उसाँस,
न तम न प्रकाश, कौन आया दबे पाँव?
न पैम्फलेट न प्रचार, न कोरियर न अखबार,
झरते नहीं पात, कौन आया दबे पाँव?
न, दिया न जलाओ
न, पास न आओ
मैं चाहता हूँ भरना
साँझ भरी तनहा साँस
कोई आया है दबे पाँव।
भरी एक अकेली साँस
बैठ गया सट कर पास
पूछा जो, हो क्यों उदास
न बची निज सी बात
उठते सहमे मेरे पाँव।
मेंहदी के भीगे पात
नेह सदृश अदृश्य ओस
करती नहीं भेद
धूल पोते हरसिंगार
रह गया, गया कोई दबे पाँव।
"नेह सदृश अदृश्य ओस"..अच्छा प्रयोग है.
जवाब देंहटाएं