जो दूसरों की हैं, कवितायें हैं। जो मेरी हैं, -वितायें हैं, '-' रिक्ति में 'स' लगे, 'क' लगे, कुछ और लगे या रिक्त ही रहे; चिन्ता नहीं। ... प्रवाह को शब्द भर दे देता हूँ।
मंगलवार, 25 सितंबर 2012
शुक्रवार, 21 सितंबर 2012
इधर से कभी उधर से कभी।
हुये थे विदा इस शहर से कभी
उनकी गलियाँ पुकारें इधर से कभी उधर से कभी।
अटकी थीं सांसें बिछड़ने के बाद
अब छूटे हैं जानिब इधर से कभी उधर से कभी।
झुकी हैं दो नज़रें न रुकते हैं आँसू
टपकती हैं बूंदें इधर से कभी उधर से कभी!
सराहें तो कैसे कोई मूरत नहीं
खींच लेते हैं पल्लू इधर से कभी उधर से कभी।
बात कहने की नहीं समझने की है
जुबां अटके है रह रह इधर से कभी उधर से कभी।
उठते हैं कहकहे एक साथ गलों में
ठिठकते मुस्कुरा के उन पर कभी इन पर कभी।
यूं ही बढ़े हैं इशक़ की गली
भटकन जुड़े है इधर से कभी उधर से कभी।
~*~*~*~*~*~*~
(दिल्ली, जयपुर: 20/21-09-2012)
बुधवार, 12 सितंबर 2012
विद्रोही कविता
फरमाइश जब उठी मंच से
'एक विद्रोही कविता हो जाय!'
जेब से निकाल मुड़ा तुड़ा
पहला प्रेमपत्र बाँच दिया
भेजने का साहस भी
न जुटा पाया जिसके लिये।
'एक विद्रोही कविता हो जाय!'
जेब से निकाल मुड़ा तुड़ा
पहला प्रेमपत्र बाँच दिया
भेजने का साहस भी
न जुटा पाया जिसके लिये।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)