जो दूसरों की हैं, कवितायें हैं। जो मेरी हैं, -वितायें हैं, '-' रिक्ति में 'स' लगे, 'क' लगे, कुछ और लगे या रिक्त ही रहे; चिन्ता नहीं। ... प्रवाह को शब्द भर दे देता हूँ।
सफेद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सफेद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शनिवार, 20 फ़रवरी 2010
"मैडम को सफेद अच्छा लगता है।"
मैंने पूछा था - यह सफेद ड्रेस? अब स्कूल जाओगे?
उसने कहा - बड़े भैया जी का है।
अपने साँवले हाथों को देखते
नजर झुकाई और जोड़ा..
"मैडम को सफेद अच्छा लगता है।"
शब्दचिह्न :
बाल मजदूरी,
बाल श्रम,
सफेद,
स्कूल चले हम
सदस्यता लें
संदेश (Atom)