शनिवार, 12 जून 2010

कविता भी साथ छोड़ गई है !

दो दिनों के अखबार
मच्छरमार हथियार 
रिमोट कंट्रोल 
मोजे 
मोबाइल
गिटार
लैप टॉप - 
सब
बिस्तर पर इकठ्ठे हैं
तुम जो नहीं हो !
यह इकठ्ठा होना 
इतने बिलग तत्वों का 
तुम्हारी अनुपस्थिति को 
सान्द्र करता है। 

बताता है 
बिन घरनी 
घर प्रेत का डेरा
प्रेत भी कैसा !
एक कमरे में कैद
अव्यवस्थित

कैसा समय
कविता भी साथ छोड़ गई है ! 

25 टिप्‍पणियां:

  1. कविता भी साथ छोड़ गई है!
    ऐ मेरे उदास मन...

    जवाब देंहटाएं
  2. कविता साथ नहीं छोड़ती .. वही कहीं सामानों के बीच होगी.

    और फिर यह कविता तो बहुत सुन्दर है

    जवाब देंहटाएं
  3. कविता की इतनी हिम्मत कि वो साथ छोड़ जाए....ऐसा हो नहीं सकता है जी ...
    हाँ कभी बेकार सी...कभी फटकार सी, कभी दुलार सी और कभी प्यार सी हो सकती है ...
    लेकिन साथ तो वो इस जनम में नहीं छोड़ेगी ....आप चाहें तब भी नहीं....
    आज भी जो लिखी है....कविता ही है...सोचने वाली बात.. ये है कि कैसी है...!
    हाँ नहीं तो..!!

    जवाब देंहटाएं
  4. आईये जानें .... क्या हम मन के गुलाम हैं!

    जवाब देंहटाएं
  5. waah bahut dukhi lag rahe ho sir...chinta mat karo kavita wahi kahin hogi man ke panne palto...baakikuch mile na mile kavita mil jaayegi...

    जवाब देंहटाएं
  6. बताता है
    बिन घरनी
    घर प्रेत का डेरा
    प्रेत भी कैसा !
    एक कमरे में कैद
    अव्यवस्थित

    कैसा समय
    कविता भी साथ छोड़ गई है !
    बहुत सुंदर !!

    जवाब देंहटाएं
  7. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  8. शायद जरूरी नहीं कि हर चीज पर लिखा ही जाय !

    जवाब देंहटाएं
  9. आज तो ....गिटार था ही गाना ही गा देते ...
    छोड़ गए बालम मोहे हाय अकेला छोड़ गए...वही काफी होता....
    और ई जो भन्डा फोड़े हैं कि आप guitarist हैं, उससे अब आपको कौन बचाएगा...कहियेगा ज़रा...
    कुछ अपना बजाया हुआ sample डालिए अब..बिना ना-नुकुर किये हुए...
    हाँ नहीं तो...!

    जवाब देंहटाएं
  10. बिन घरनी
    घर प्रेत का डेरा
    प्रेत भी कैसा !
    एक कमरे में कैद
    अव्यवस्थित..

    प्रेत को सँभालने वाली प्रेतनी शीघ्र घर आबाद करे ...!!

    जवाब देंहटाएं
  11. तुम्हारे बिन कैसे रहता हूँ, यह बताने के लिए और भी तरीका था.
    कविता लिखकर ब्लॉग पढ़ने के लिए फोन करना ..यह तो इमोशनल अत्याचार है. बच्चों की छुट्टी वर्ष में एक बार ही होती है काहे इतना परेशान हैं..ब्लाग तो है ही.

    जवाब देंहटाएं
  12. @ अदा जी,
    मैं गिटारिस्ट तो सारी दुनिया गिटारिस्ट ! :)

    ब्रिजों पर बिना अंगुली दबाए बस तंतुओं की ध्वनियों से खेलता हूँ। आनन्द आता है। ऐसे ही देर तक सिंथेसाइजर पर बजाता रहता हूँ - ऐसे गीत जिनका कोई सिर पैर नहीं - बस बह रहे यूँ ही, बेपरवा, अनजान, नादान। न सुर का ज्ञान न स्वरों का।
    बहुत बार कविता भी मेरे लिए ऐसी हो जाती है - तत्क्षण मूड को अभिव्यक्त करती हुई। :)
    ऑडियो डालना है लेकिन एक जोगी के गाए गीत का ... लुप्त होती परम्परा ... सारंगी पर गोपीचन्द जोगी की कहानी ...

    जवाब देंहटाएं
  13. @ बेचैन आत्मा
    जिस दूर देश पंछी गया है वहाँ न बिजली है और न इंटरनेट :)
    गरमी से परेशाँ है।

    जवाब देंहटाएं
  14. आप सहजता से लिख, सहेज सकते हैं इन असहज क्षणों को !
    लिख डाला ।

    जवाब देंहटाएं
  15. गज़ब है प्रभु....
    लगता है वाकई कविता साथ छोड़ गई है...

    जवाब देंहटाएं
  16. मन बिस्तर से हटा कहीं और लगा दीजिये कविता आ जायेगी ।

    जवाब देंहटाएं
  17. ham to abhi to aasmaan me swachhand ghoom rahe hai ...kewal tippani hi padh aur bhej paa rahe hai ,,,,,( kambhakt mobile waale itnai hi suvidha de rahe hai) ,,,achhe bhale agar jameen par utare to aapki rachna fir se padhne ka prayaas karenge ,,,tippani bhi tabhi bhej paayenge,,,,abhi lag raha hai ki aapki rachna me kuchh to khaas hai ....????????////

    जवाब देंहटाएं
  18. तो गोपीचंद जोगी की कहानी कब दाल रहे हैं?

    जवाब देंहटाएं
  19. .
    .
    .
    बहुत खुशकिस्मत हैं आपकी श्रीमती जी, आप इतना मिस जो करते हैं...एक हम हैं ऐसे मौकों पर सोचते हैं... यह हुई न बात!... काम की हर चीज अपने ही सा्थ बिस्तर पर रखने का मौका मिला है... सो इन्जॉय!

    आभार!

    जवाब देंहटाएं
  20. मुझे तो लगता है ऐसे समय कविता ही साथ

    जवाब देंहटाएं